प्रगति रथ

HDFC initiative to impart financial literacy to people
प्रश्न-3 अक्टूबर, 2019 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किस बैंक के ‘प्रगति रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसके माध्यम से प्रदेश के लोगों को वित्तीय व डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूक किया जाएगा?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 3 अक्टूबर, 2019 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने एचडीएफसी बैंक के ‘प्रगति रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • एचडीएफसी बैंक द्वारा इस वाहन (प्रगति रथ) के माध्यम से प्रदेश के लोगों को वित्तीय व डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूक किया जाएगा।
  • यह कार्यक्रम 1 माह की अवधि तक संचालित होगा।
  • इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक ने हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की 10 नई शाखाएं खोलने के अलावा संपूर्ण ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 15 गांव गोद लेने तथ सतत् आजीवका पहल योजना शुरू करने की घोषणा की।
  • वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश में एचडीएफसी बैंक की 67 शाखाएं एवं 107 एटीएम संचालित हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=1&ID=14665

https://www.tribuneindia.com/news/hdfc-initiative-to-impart-financial-literacy-to-people/842231.html