पोर्टल ‘स्टडी इन इंडिया’

प्रश्न-हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पोर्टल ‘स्टडी इन इंडिया’ का शुभारंभ किया। इस पोर्टल पर कितने देशों के छात्रों को 160 विभिन्न भारतीय संस्थानों में नामांकन हेतु आवेदन की सुविधा प्राप्त होगी?
(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) 35
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 अप्रैल, 2018 को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने संयुक्त रूप से इंडिया हेबिटेट सेंटर में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पोर्टल ‘स्टडी इन इंडिया’ (www.studyinindia.gov.in) का शुभारंभ किया।
  • यह पोर्टल दक्षिण एशिया, अफ्रीका, सीआईएस और मध्य-पूर्व के 30 देशों के छात्रों को 160 विभिन्न भारतीय संस्थानों में नामांकन हेतु आवेदन की सुविधा प्रदान करेगा।
  • इन भारतीय संस्थानों को एनएएसी और एनआईआरएफ सूचकांकों में उच्च स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस पोर्टल का लक्ष्य विदेशी छात्रों की शिक्षा हेतु भारत को प्राथमिक गंतव्य के रूप में विकसित करना है।
  • समारोह के दौरान ‘स्टडी इन इंडिया’ पर आधारित एक फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178772
https://www.ibef.org/news/smt-sushma-swaraj-and-shri-prakash-javadekar-to-launch-study-in-india-portal-of-hrd-ministry-tomorrow
https://www.ndtv.com/education/hrd-ministry-study-in-india-portal-www-studyinindia-gov-in-launch-tomorrow-1838926