पॉलिथीन वेस्ट से बनी लखनऊ की पहली सड़क

प्रश्न-जून, 2019 में लखनऊ में पॉलिथीन वेस्ट की पहली सड़क का निर्माण किया गया। यह सड़क निर्मित है-
(a) चारबाग
(b) आलमबाग
(c) गोमती नगर
(d) विभूति खंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2019 में लखनऊ में पहली बार पर्यावरण अनुकूल प्लास्टिक वेस्ट के उपयोग से सड़क का निर्माण किया गया।
  • यह सड़क लखनऊ विकास प्राधिकरण की पहल पर बनाई गई है।
  • यह सड़क पुलिस भवन के पास गोमती नगर विस्तार में निर्मित है।
  • यह 300 मीटर लंबी और 8 मीटर चौड़ी हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.ndtv.com/lucknow-news/engineers-use-plastic-waste-to-build-longer-lasting-road-in-lucknow-2054013
https://zeenews.india.com/uttar-pradesh/in-a-first-lucknow-to-get-road-constructed-with-plastic-waste-2211939.html