पॉलिटिकल लीडर्स पोजीशन एंड एक्शन ऑन एअर क्वालिटी इन इंडिया-2014-19

Indian Cities Amongst The Most Polluted

प्रश्न-दिल्ली के पर्यावरण समूह ‘क्लाइमेट ट्रेंड्स’ की पॉलिटिकल लीर्ड्स पोजीशन एंड एक्शन ऑन एअर क्वालिटी इन इंडिया 2014-2019’ रिपोर्ट में पहले स्थान पर कौन-सा शहर है?
(a) दिल्ली
(b) कानपुर
(c) वाराणसी
(d) लखनऊ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • हाल ही में दिल्ली के पर्यावरण समूह ‘क्लाइमेट ट्रेंड्स’ द्वारा ‘पॉलिटिकल लीडर्स पोजीशन एंड एक्शन ऑन एअर क्वालिटी 2014-19’ नामक एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई।
  • रिपोर्ट में नामांकित शहरों के चुने हुए नेताओं की वायु प्रदूषण से निपटने में कार्यवाही के आधार पर स्थिति निर्धारित की गई है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन की 15 सबसे प्रदूषित शहरो की सूची में 14 भारत में है तथा इनमें से चार उत्तर प्रदेश में हैं।
  • वाराणसी में वायु गुणवत्ता शहर के सौन्दर्यीकरण और आधारभूत संरचना के विकास के कारण लगातार गिरती जा रही है। जिसमें कानपुर, फरीदाबाद और वाराणसी क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
  • दिल्ली इस सूची में छठें स्थान पर है और वायु प्रदूषण से निपटने में नाकामी के लिए यहां निर्वाचित प्रतिनिधियों के आलस्य को जिम्मेदार माना गया है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक स्थिति
0-50 अच्छा
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बहुत खराब
401-500 गंभीर

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.proptiger.com/guide/post/over-40-indian-cities-among-worlds-most-polluted