पैसिफिक वैनगार्ड सैन्य अभ्यास

प्रश्न-18-23 मई, 2019 के मध्य पहले पैसिफिक वैनगार्ड सैन्य अभ्यास का आयोजन कहां किया गया?
(a) एलिस द्वीप
(b) गुआम द्वीप
(c) शिकोकू द्वीप
(d) होन्शू द्वीप
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 18-23  मई, 2019 के मध्य अमेरिकी नौसेना ने पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में जापान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के युद्धपोतों के साथ संयुक्त अभ्यास किया।
  • यह अमेरिकी नौसेना का पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में इन देशों के साथ किया गया पहला संयुक्त अभ्यास था।
  • इस संयुक्त अभ्यास का नाम ‘पैसिफिक वैनगार्ड’ (Pacific Vanguard Exercise) था।
  • यह अभ्यास अमेरिका के गुआम द्वीप के पास आयोजित हुआ।
  • छः दिवसीय इस अभ्यास में दो जापानी विध्वंसक (Destroyers), दो ऑस्ट्रेलियाई फ्रिगेट और दक्षिण कोरिया के एक विध्वंसक ने भाग लिया।
  • साथ ही अभ्यास में 3000 नाविक भी शामिल हुए।
  • ज्ञातव्य है कि यह अभ्यास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जापान यात्रा से पहले आयोजित हुआ।
  • वाशिंगटन का उद्देश्य इस क्षेत्र में चीनी सेना का मुकाबला करने के एशियाई सहयोगियों की मदद करना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.stripes.com/news/navy-kicks-off-its-latest-multinational-exercise-in-the-western-pacific-1.583150

https://www.reuters.com/article/us-usa-japan-australia-southkorea/us-japan-south-korea-australia-hold-first-naval-drills-in-western-pacific-idUSKCN1ST0MA