पे पल (Pay Pal) द्वारा भारत में अपने तीसरे वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र खोलने की घोषणा

PayPal launches 3rd global technology centre in Hyderabad
प्रश्न-जुलाई, 2019 में अमेरिकी डिजिटल भुगतान फर्म पे पल (Pay Pal) ने भारत में कहां पर अपने तीसरे वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र खोलने की घोषणा की?
(a) कोलकाता
(b) हैदराबाद
(c) लखनऊ
(d) पुणे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में अमेरिकी डिजिटल भुगतान फर्म पे पल (Pay Pal) ने भारत में हैदराबाद में अपने तीसरे वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र खोलने की घोषणा की।
  • भारत में पेपल के अन्य केंद्र चेन्नई और बंगलुरू में हैं।
  • हैदराबाद केंद्र में विश्वभर के ग्राहकों को अत्याधुनिक डिजिटल भुगतान समाधान प्रदान करने हेतु जोखिम प्रबंधन और संचालन सहित अन्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/paypal-opens-technology-centre/article28691967.ece

https://cio.economictimes.indiatimes.com/news/corporate-news/paypal-launches-3rd-global-technology-centre-in-hyderabad/70359236