पेरु की राजधानी लीमा में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन- 2014

प्रश्न-जलवायु परिवर्तन और कार्बन उत्सर्जन को लेकर पेरु की राजधानी लीमा में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन-दिसंबर 2014 में कब से कब तक आयोजित किया गया-
(a) 5 से 20 दिसंबर
(b) 10 से 25 दिसंबर
(c) 1 से 14 दिसंबर
(d) 1 से 12 दिसंबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 से 14 दिसंबर, 2014 तक जलवायु परिवर्तन और कार्बन उर्त्सजन को लेकर पेरु की राजधानी लीमा में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (20th Session of COP and 10th Session of CMP) का आयोजन किया गया।
  • 12 दिसंबर तक पूर्वनिर्धारित यह सम्मेलन पूर्वनिर्धारित समय से 2 दिन अधिक तक चला।
  • इस सम्मेलन में भारत सहित 190 से अधिक देशों ने वैश्विक कार्बन उर्त्सजन में कटौती के राष्ट्रीय आम सहमति वाला प्रारूप स्वीकार कर लिया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन यूनाइटेड नेशन फ्रेमवर्क कन्वेंशन आन क्लाइमेट चेंज (यूएनएफसीसीसी) द्वारा किया गया था, जिसमें संपूर्ण विश्व के राजनीतिज्ञों, राजनयिक, जलवायु कार्यकर्ता और पत्रकारों ने भाग लिया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य नई जलवायु परिवर्तन संधि के लिये प्रारूप तैयार करना था, जिससे 2015 में पेरिस में होने वाले सम्मेलन में सभी देश संधि पर हस्ताक्षर कर सकें।
  • नई जलवायु परिवर्तन संधि का उद्देश्य सभी देशों को कानूनी रूप से बाध्य कर एक संधि के लिये राजी करना था, ताकि ग्रीन हाऊस गैसों के उत्सर्जन स्तर घट सकें और 1997 के क्योटो प्रोटोकॉल को नए प्रारूप के अनुसार बदला जा सके।
  • इस सम्मेलन की अध्यक्षता पेरु के पर्यावरण मंत्री मैनुएल पुल्गर विडाल (Manul Pulgar-Vidal) ने की।
  • सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने किया।
  • ध्यातव्य है कि यह सम्मेलन जलवायु परिवर्तन पर 1992 में गठित संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन प्रारूप (United Nations Frame Work Convention on Climate Change-UNFCCC) को लागू करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाला बीसवां सम्मेलन तथा क्योटो प्रोटोकॉल यूएनएफसीसी के चार्टर के तहत विकसित Conference Meeting of the Parties (CMP) का दसवां सम्मेलन था।
  •  सम्मेलन का व्यापक लक्ष्य मौजूदा स्तर से 2 डिग्री सेल्सियस वैश्विक तापमान में वृद्धि को सीमित करने के लिए ग्रीन हाउस गैस (GHG) उत्सर्जन को कम करना था।
    संबंधित लिंक भी देखें…
    http://newsroom.unfccc.int/lima/lima-call-for-climate-action-puts-world-on-track-to-paris-2015/
    http://unfccc.int/meetings/lima_dec_2014/meeting/8141.php