पेपाल का ‘वन टच एक्सपीरियंस’ लांच

PayPal India introduces 'OneTouch' to enhance user experience
प्रश्न-ऑनलाइन भुगतान प्रणाली में संचालनरत वैश्विक कंपनी, ‘पेपाल’ ने भारत में अपना नया ‘वन टच एक्सपीरियंस’ लांच किया है, जिसमें प्रयुक्त किया गया है-
(a) गूगल का स्मार्ट लॉक फीचर
(b) ऐपल का स्मार्ट लॉक फीचर
(c) (a) और (b) दोनों का संयुक्त स्मार्ट लॉक फीचर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 8 मई, 2019 को ‘पेपाल’ ने भारत में अपना ‘वन टच एक्सपीरियंस’ फीचर लांच किया।
  • ‘वन टच एक्सपीरिंयस’ में गूगल का स्मार्ट लॉक फीचर प्रयुक्त किया गया है।
  • यह फीचर ग्राहकों को ‘पेपाल’ के साथ अपने एंड्रॉइड डिवाइसों को पंजीकृत करने की अनुमति देता है और बाद में किसी भी खरीदारी हेतु प्लेटफॉर्म में लॉग इन बने रहने देने में सक्षम बनाता है।
  • ‘पेपाल’ के अनुसार यह सुविधा उन सभी परेशानियों को दूर करती है, जो उन उपभोक्ताओं को होती है, जिन्हें किसी भी भुगतान को करने के लिए बार-बार प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करना पड़ता है।
  • भारत ‘पेपाल’ के लिए पहला बाजार है, जहां इस प्रकार की नए फीचर/सुविधा का परीक्षण किया गया है।
  • पेपाल कुछ समय बाद इस फीचर को अन्य देशों में भी शुरू करेगा।
  • उल्लेखनीय है कि ‘पेपाल’ एक अमेरिकी कंपनी है, जो दुनिया भर में ऑनलाइन भुगतान प्रणाली का संचालन कर रही है।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.paypal.com/in/webapps/mpp/home?gclsrc=aw.ds&gclid=EAIaIQobChMIg-HMjZyd4gIVFiUrCh1AZwaBEAAYASAAEgJ0U_D_BwE&gclsrc=aw.ds

https://www.livemint.com/technology/apps/paypal-india-introduces-onetouch-to-enhance-user-experience-1557309999211.html

https://www.businesstoday.in/pti-feed/paypal-india-introduces-onetouch-to-enhance-user-experience/story/344491.html

https://www.devdiscourse.com/article/business/507107-iran-defends-decision-to-scale-back-nuclear-deal-commitments—report