पेटीएम (Paytm) ने व्यापारियों के लिए QR कोड लांच किया

Paytm launches All-in-One QR code for merchant payments at 0% fee
प्रश्न-8 जनवरी, 2020 को पेटीएम (Paytm) ने व्यापारियों के लिए एक में सभी क्यूआर कोड को लांच किया। पेटीएम की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) वर्ष 2008
(b) वर्ष 2009
(c) वर्ष 2010
(d) वर्ष 2015
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 8 जनवरी, 2020 को पेटीएम (Paytm) ने देश के व्यापारियों के लिए एक में सभी (all-in-one) क्यूआर (QR-Quick Response) कोड को लांच किया।
  • यह क्यूआर व्यापारियों को पेटीएम बालेट, रुपे कार्ड और अन्य सभी यूपीआई-आधारित भुगतान ऐप के माध्यम से भुगतान को उनके खाते से शून्य प्रतिशत शुल्क पर स्वीकार करने में सक्षम होगा।
  • पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने इस क्यूआर कोड को लांच किया।
  • पेटीएम-
  • पेटीएम एक भारतीय ई-कामर्स भुगतान प्रणाली और वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी है।
  • इसके संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने इसकी (पेटीएम) स्थापना अगस्त, 2010 में किया था।
  • इसका मुख्यालय नोएडा (उ.प्र.) में स्थित है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.livemint.com/companies/start-ups/paytm-launches-unified-qr-code-for-merchants-to-enable-unlimited-payment-11578488551548.html

https://www.moneycontrol.com/news/business/startup/paytm-launches-all-in-one-qr-code-for-merchant-payments-at-0-fee-4797271.html