पेटीएम मनी को स्टॉक ब्रोकिंग शुरू करने की मंजूरी

paytm money
प्रश्न-भारत में स्टॉक ट्रेडिंग में क्रांति ला देने वाला पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म लांच किया गया था-
(a) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के द्वारा
(b) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के द्वारा
(c) (a) और (b) के द्वारा संयुक्त रूप से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में पेटीएम मनी के द्वारा स्टॉक ब्रोकिंग सेवा शुरू करने हेतु सेबी की मंजूरी मिलने संबंधी उद्घोषणा की गई।
  • मंजूरी
  • पेटीएम मनी स्टॉक ब्रोकिंग हेतु सेबी की मंजूरी के अलावा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से सदस्यता के लिए मंजूरी भी मिल गई है।
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को फेरवानी समिति की सिफारिश पर वर्ष 1992 में स्थापित किया गया था।
  • भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म NSE के द्वारा ही लांच किया गया था।
  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है।
  • जिसकी स्थापना वर्ष 1875 में हुई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://medium.com/paytm-money/now-received-its-stock-broking-license-39e5996e36ba

https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/paytm-money-gets-nod-for-stock-broking-services/articleshow/68702933.cms