‘पेंसिल’ पोर्टल का शुभारंभ

Union Home Minister launches Platform for Effective Enforcement for No Child Labour (PENCIL) Portal

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा ‘पेंसिल’ पोर्टल का शुभारंभ किया गया। वह संबंधित है-
(a) शिक्षा से
(b) बाल मजदूरी से
(c) प्रौढ़ शिक्षा से
(d) चिकित्सा शिक्षा से
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 सितंबर, 2017 को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बाल श्रमिक सम्मेलन में ‘पेंसिल’ (Platform for Effective Enforcement for no child labour) पोर्टल का शुभारंभ किया।
  • ‘पेंसिल’, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा विकसित एक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म है, जिससे बाल श्रम को पूरी तरह समाप्त करने में मदद मिलेगी।
  • इसका लक्ष्य केंद और राज्य सरकारों, जिला स्तरीय प्रशासन, सिविल सोसाइटी और आम लोगों को शामिल करते हुए बाल श्रमिक मुक्त समाज का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में काम करना है।
  • ‘पेंसिल’ पोर्टल के निम्नलिखित घटक हैं-
    1. चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम
    2. शिकायत प्रकोष्ठ
    3. राज्य सरकार
    4. राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना
    5. परस्पर सहयोग।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने बाल श्रम (निषेध और संशोधन) अधिनियम, 2016 पारित किया है, जिसे 1 सितंबर, 2016 से लागू किया गया।
  • इस संशोधन के अनुसार, किसी भी व्यवसाय या प्रक्रिया में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे को रोजगार प्रदान करना पूरी तरह निषिद्ध है।
  • राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना वर्ष 1988 में प्रारंभ की गई थी।
  • इसका उद्देश्य बाल श्रम के सभी रूपों से बच्चों को बाहर करना, उनका पुनर्वास करना और उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा में शामिल करना था।
  • इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री ने बताया कि ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के अंतर्गत, 70,000 से 75,000 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया गया।
  • इसके अलावा, बाल श्रम संबधी प्रवर्तन एजेंसियों के कार्यान्वयन के लिए मानक प्रचालन पक्रियाएं (SOP) भी जारी की गई।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171124
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67332
http://pencil.gov.in/
https://khabar.ndtv.com/news/india/up-to-2-year-jail-fine-of-rs-50-000-for-child-labour-1438949