‘पृथ्वी-3’ चिपसेट

Pruthvi-3 chip

प्रश्न-हाल ही में ‘पृथ्वी-3’ चिपसेट किसके द्वारा लांच किया गया है?
(a) डीआरडीओ
(b) सांख्य लैब्स
(c) बिगटेक
(d) अचिरा लैब्स
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 दिसंबर, 2018 को बंगलुरू आधारित सांख्य लैब्सने स्वदेशी बहु-मानक‘अगली पीढ़ी’के सिस्टम-ऑन-चिप(SoC) को लांच किया।
  • इस सिस्टम-ऑन-चिप अथवा चिपसेट का नाम‘पृथ्वी’रखा गया है।
  • केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने इस चिपसेट का अनावरण किया।
  • इस चिप का उपयोग मोबाइल उपकरणों, टेलीविजन प्रसारण, उपग्रह संचार औररक्षा संचार सहित कई संचार उत्पादों में किया जा सकता है।
  • पृथ्वी-3 पूर्णतः प्रोग्राम योग्यबहु-मानक (Multi-Standard) चिपसेट है, जो अगली पीढ़ी केप्रसारण मानकों का समर्थन करता है।
  • पृथ्वी-3 मोबाइल उपकरणों पर लाइव टीवीप्रसारण क्षमता प्रदान करने में सक्षम हैं।
  • यह मोबाइल नेटवर्क से प्रसारण नेटवर्क पर वीडियो ऑफलोड सेवाओं को भीसपोर्ट करता है।

लेखक-विजय प्रतापसिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://saankhyalabs.com/wp-content/uploads/2019/01/Saankhya_Labs_Pruthvi_3_Launch_by_Hon_MoS_for_Comm_ShManoj_Sinha_on_27_Dec_2018_Press_release-01.pdf
https://www.hindustantimes.com/tech/bangalore-based-saankhya-labs-launches-indigenous-pruthvi-3-chip/story-I0WAyj0PskSnzrvq9Dw6bO.html