पृथ्वी मिसाइल का सफल परीक्षण

India successfully test-fires nuke-capable Prithvi-II off Odisha coast
प्रश्न-3 दिसंबर, 2019 को स्वदेश निर्मित परमाणु सक्षम मिसाइल पृथ्वी-2 का एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से सफल परीक्षण किया गया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इसकी मारक क्षमता 550 किमी. है।

(ii) यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है।
(iii) सेना के सामरिक बल कमान में इस मिसाइल की तैनाती वर्ष 2003 में हुई थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल (iii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 3 दिसंबर, 2019 को ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से स्वदेश निर्मित परमाणु सक्षम मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया गया।
  • यह परीक्षण सेना के सामरिक बल कमान (SFC) द्वारा नियमित प्रयोक्ता परीक्षण के तहत किया गया।
  • पृथ्वी-2 सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है, इसकी मारक क्षमता 350 किमी. है।
  • इसे DRDO द्वारा एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (IGMDP) के तहत विकसित किया गया है।
  • इसकी लंबाई लगभग 9 मीटर है।
  • यह एकल चरणीय द्रव प्रणोदक चालित मिसाइल है।
  • यह 500 से 1000 किलोग्राम तक युद्ध-सामग्री (Warhead) ले जाने में सक्षम है।
  • गौरतलब है कि सेना के सामरिक बल कमान में इस मिसाइल की तैनाती वर्ष 2003 में हुई थी।
  • इससे पूर्व 20 नवंबर, 2019 को इसका सफल रात्रिकालीन परीक्षण हुआ था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/defence/india-successfully-test-fires-nuke-capable-prithvi-ii-off-odisha-coast-119112001769_1.html