‘पृथ्वी’ एडवांस्ड एयर डिफेंस सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

Prithvi missile

प्रश्न-हाल ही में भारत ने स्वदेश निर्मित ‘पृथ्वी’ एडवांस्ड एयर डिफेंस सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का कहां सफल परीक्षण किया?
(a) पोखरण
(b) जैसलमेर
(c) बालासोर
(d) विशाखापत्तनम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 दिसंबर, 2017 को भारत ने ओडिशा के बालासोर से लगभग 100 किमी. दूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से स्वदेश निर्मित ‘पृथ्वी’ एडवांस्ड एयर डिफेंस (AAD) सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
  • यह मिसाइल बेहद कम ऊंचाई से आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही मार गिराने में सक्षम है।
  • उल्लेखनीय है कि इस वर्ष किया गया यह तीसरा सुपरसोनिक इंटरसेप्टर परीक्षण है, जिसमें सामने से आ रही बैलिस्टिक मिसाइल को धरती के वातावरण से लगभग 30 किमी. की ऊंचाई के दायरे में सफलतापूर्वक निशाना बनाकर उसे नष्ट किया।
  • इससे पूर्व 11 फरवरी और 1 मार्च, 2017 को इसके दो सफल परीक्षण किए जा चुके हैं।
  • ये बहुस्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का हिस्सा है।
  • इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है।
  • यह दिशासूचक प्रणाली, उच्च तकनीकी युक्त कंप्यूटर और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल एक्टिवेटर से सुसज्जित 7.5 मीटर लंबी एकल चरण ठोस ईंधन वाली गाइडेड मिसाइल है।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/india-successfully-test-fires-supersonic-interceptor-missile/articleshow/62280037.cms
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1514567