पूर्व भारतीय फुटबॉलर पुंगम कन्नन

Former India footballer Kannan passes away
प्रश्न-अप्रैल, 2019 में पूर्व भारतीय फुटबॉलर पुंगम कन्नन का निधन हो गया। उन्होंने भारत के लिए कितने मैच खेले?
(a) 12
(b) 14
(c) 18
(d) 22
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 28 अप्रैल, 2019 को पूर्व भारतीय फुटबॉलर पुंगम कन्नन का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
  • पुंगम कन्नन का जन्म तमिलनाडु के वंदवासी (Vandavasi) में हुआ था।
  • उन्होंने भारत के लिए 14 मैच खेले।
  • कन्नन ने वर्ष 1966 में आयोजित बैंकाक एशियाई खेल और वर्ष 1968 में आयोजित मर्डेका कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  • उन्होंने लगातार दो बार वर्ष (1971-73) में बंगाल के लिए संतोष ट्रॉफी जीती और शीर्ष स्कोरर रहे।
  • उन्हे ‘एशिया का पेले’ कहा जाता था, यह नाम उन्हें दिग्गज जर्मन कोच डेटमार क्रैमर ने दिया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newindianexpress.com/sport/football/2019/may/01/first-and-third-wife-fight-over-footballer-kannans-body-1971511.html

https://www.business-standard.com/article/news-ians/former-india-footballer-kannan-passes-away-119042800585_1.html