पूर्व द. अफ्रीकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को 5 वर्ष की सजा

Ghulam Bodi East African international cricketer sentenced to 5 years
प्रश्न-हाल ही में किस पूर्व द. अफ्रीकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में 5 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई है?
(a) शॉन पोलॉक
(b) ग्रीम स्मिथ
(c) गुलाम बोदी
(d) गैरी किर्स्टन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • अक्टूबर, 2019 में द. अफ्रीका की एक अदालत ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गुलाम बोदी को भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में दोषी पाए जाने के बाद 5 वर्ष की सजा सुनाई।
  • साथ ही द. अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने बोदी पर 20 वर्ष का प्रतिबंध भी लगा दिया है।
  • बोदी पर यह कार्रवाई वर्ष 2015 में हुई घरेलू टी-20 सीरीज के दौरान मैच फिक्सिंग और मैचों को प्रभावित करने के 8 मामलों में दोषी पाए जाने के बाद की गई।
  • बोदी ने वर्ष 2007 में द. अफ्रीका की ओर से 2 वनडे और 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
  • बोदी को ‘प्रिवेंशन एंड कम्बोटिंग ऑफ करप्शन एक्टिविटीज एक्ट, 2004’ के तहत सजा सुनाई गई।
  • इस कानून को वर्ष 2000 में हैंसी क्रोन्ये मैच फिक्सिंग घोटाले के सामने आने के बाद बनाया गया था।
  • बोदी इस कानून के तहत जेल की सजा पाने वाले पहले व्यक्ति हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thesouthafrican.com/sport/cricket/gulam-bodi-ex-proteas-batsman-sentenced-to-five-years-in-prison/

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/former-south-africa-batsman-gulam-bodi-sentenced-to-five-years-in-jail/articleshow/71653821.cms