पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बॉब हॉक का निधन

Bob Hawke
प्रश्न-निम्नलिखित में से कौन ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, पर्यावरणीय प्रधानमंत्री के नाम से प्रसिद्ध हैं?
(a) जुलिया गिलार्ड
(b) टॉनी एबोट
(c) बॉब हॉक
(d) पीटर डटॉन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 16 मई, 2019 को ऑस्ट्रेलिया के 23 वें प्रधानमंत्री बॉब हॉक का 89 वर्ष की आयु में सिडनी में निधन हो गया।
  • वह ट्रेड यूनियन आंदोलन के नेता थे तथा उन्होंने वर्ष 1983 से वर्ष 1991 के मध्य प्रधानमंत्री पद पर कार्य किया।
  • बॉब हॉक ने ऑस्ट्रेलियाई अर्थव्यवस्था को आधुनिक बनाने, मंदी से मुक्त आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
  • वनों के विनाश को रोकने और कठिन पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के कारण उन्हें पर्यावरणीय प्रधानमंत्री भी कहा जाता है।

लेखक-धीरेंद्र बहादुर

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.news.com.au/finance/work/leaders/former-prime-minister-bob-hawke-dead/news-story/5f4a4f44a99632c53a0502fd5efaad20

http:// https://www.bbc.com/news/world-australia-48293956

https://www.theguardian.com/australia-news/live/2019/may/16/bob-hawke-australian-prime-minister-dies-rolling-coverage