पूर्वोत्तर से मलेशिया-सिंगापुर सीमा तक साइक्लिंग अभियान

Cycling Expedition from North East through Myanmar, Thailand and Malaysia upto the Malaysia- Singapore Border
प्रश्न-25 दिसंबर, 2019 को राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान (NIMAS) के दीरांग स्थित कर्मचारियों का एक साइक्लिंग अभियान दल यांगो पहुंचा। इस अभियान दल को नेतृत्व किसके द्वारा किया जा रहा है।
(a) कर्नल जगमीत सिंह
(b) कर्नल सरफराज सिंह
(c) कर्नल मिहिर सक्सेना
(d) कर्नल सत्यव्रत द्विवेदी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 25 दिसंबर, 2019 को राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबंद्ध खेल संस्थान (NIMAS) के दीरांग स्थित कर्मचारियों का एक साइक्लिंग अभियान दल यांगों (Yangon) पहुंचा।
  • इस अभियान दल में भारतीय सेना के तीन सेवारत अधिकारी और एक असैनिक प्रशिक्षक शामिल है।
  • इस अभियान दल का नेतृत्व एनआईएमएएस के निदेशक कर्नल सरफराज सिंह कर रहें हैं।
  • इस अभियान दल ने 16 दिसंबर, 2019 को मोरेह-तामू आईएमबी क्रॉसिंग से अपनी यात्रा शुरू की थी।
  • यह दल म्यांमार, थाइलैंड और मलेशिया के रास्ते मलेशिया-सिंगापुर सीमा तक साइक्लिंग (कठिन पहाड़ी क्षेत्रों में साइकिल चलाना) करेगा।
  • यह अभियान रक्षा मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित है।
  • इस अभियान में म्यांमार साइक्लिंग फेडरेशन के साइक्लिस्ट भी शामिल हैं।
  • यह दल योंगो से 29 दिसंबर, 2019 को थाइलैंड पहुंचेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=196154

https://www.newsbharati.com/Encyc/2019/12/28/NIMAS-Cycling-.html

http://www.newsmakeinindia.in/cycling-singapore-border.html/