पूर्वोत्तर राज्यों के लिए प्रधानमंत्री रोजगार निर्माण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

प्रश्न-हाल ही में उत्तर पूर्वोत्तर राज्यों के लिए प्रधानमंत्री रोजगार निर्माण कार्यक्रम (PMEGP) की समीक्षा बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) गुवाहाटी
(b) ईटानगर
(c) शिलांग
(d) दिसपुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29-30 जनवरी, 2015 को गुवाहाटी में पूर्वोत्तर राज्यों के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (Prime Minister Employment Generation Programme PMEGP) की समीक्षा बैठक हुई।
  • इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MS-ME) मंत्री कलराज मिश्र ने की।
  • उल्लेखनीय है कि पीएमईजीपी केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की महत्त्वाकांक्षी योजना है। सूक्ष्म उपक्रमों की स्थापना के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण भारत में रोजगार के अवसर उत्पन्न करने का यह एक प्रभावकारी उपाय है।
  • भारत में बेरोजगारी की दर लगभग 8.8% आकलित की गई है, जबकि अमेरिका और जापान में यह क्रमशः 6.1% और 3.9% है।
  • इस विषम स्थिति का समाधान शहरी और ग्रामीण औद्योगीकरण है जो रोजगार के अवसरों को उत्पन्न कर सकती है। पीएमईजीपी इस मुद्दे का सफलतापूर्वक समाधान प्रस्तुत करती है।
  • वर्ष 2008-09 में इस योजना के आरंभ से लेकर 31 दिसंबर, 2015 तक 2.89 लाख ईकाइयों की स्थापना की गई और जिसके माध्यम से 5652.47 करोड़ रुपये मार्जिन मनी का वितरण करके 25.41 लाख रोजगार पैदा किए गए।
  • पूर्वोत्तर राज्यों में, इस योजना के आरंभ से लेकर अब तक 557.90 करोड़ रुपये मार्जिन मनी वितरित करके 48,195 ईकाइयां स्थापित की गई हैं और 2.90 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है।
  • 100 दिन के कार्य योजना के तहत वर्ष 2014-15 में राष्ट्रीय स्तर पर पीएमईजीपी के प्रदर्शन में महत्त्वपूर्ण सुधार हुआ है।
  • पूरे देश में 23 जनवरी, 2015 तक 495.03 करोड़ रुपये के मार्जिन मनी के व्यय से 20,351 परियोजनाओं (Project) के माध्यम से 1,58,230 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए।
  • यह ध्यान देने वाली बात है कि उत्तर-पूर्वी राज्यों में निर्धारित 175.54 करोड़ रुपये के विपरीत मात्र 29.46 करोड़ रुपये में ही उपलब्धि हासिल की गई।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://msme.gov.in/guidelines_pmegp_24092008.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=115073