पूर्वोत्तर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ग्रिड

Cabinet approves capital grant for North East Natural Gas Pipeline Grid

प्रश्न-8 जनवरी, 2020 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पूर्वोत्तर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ग्रिड की स्थापना के लिए इन्द्रधनुष गैस ग्रिड लि. को ‘वायबिलिटी गैप फंडिंग’ (VGF) के रूप में पूंजीगत अनुदान देने को मंजूरी दी।
इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ग्रिड को विकसित एवं संचालित करने के उद्देश्य से इंद्रधनुष गैस ग्रिड लि. का गठन वर्ष 2015 में हुआ था।
(ii) इस योजना के अनुसार, गैस पाइपलाइन ग्रिड को पूर्वोत्तर क्षेत्र के 8 राज्यों में विकसित किया जाएगा।
(iii) इस पाइपलाइन की कुल लंबाई 1656 किमी. है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (ii) एवं (iii)
(b) केवल (ii)
(c) केवल (i)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 जनवरी, 2020 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने पूर्वोत्तर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ग्रिड की स्थापना के लिए इंद्रधनुष गैस ग्रिड लि. को वायबिलिटी गैप फंडिंग (VGF) के रूप में 5559 करोड़ रुपये पूंजीगत अनुदान देने को मंजूरी दी।
  • वीजीएफ राशि अनुमानित परियोजना लागत का अधिकतम 60 प्रतिशत होगी और इसे पूंजीगत लागत में होने वाली वृद्धि से नहीं जोड़ा जाएगा।
  • पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ग्रिड को विकसित एवं संचालित करने के उद्देश्य से इंद्रधनुष्य गैस ग्रिड लि. (IGGL) का गठन 10 अगस्त, 2018 को हुआ था।
  • आईजीजीएल 5 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम-आईओसीएल, ओएनजीसी, गेल इंडिया लि. ऑयल इंडिया लि. एवं एनआरएल की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है।
  • इस पाइपलाइन की कुल लंबाई 1656 किमी. है।
  • इस परियोजना की अनुमानित लागत 9265 करोड़ रुपये है।
  • योजना के अनुसार, गैस पाइप लाइन ग्रिड को पूर्वोत्तर क्षेत्र के 8 राज्यों यथा-अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में विकसित किया जाएगा।
  • इस परियोजना से पूर्वोत्तर क्षेत्र के 8 राज्यों में औद्योगिक माहौल विकसित होगा।
  • इस पूरे क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की उपलब्धता से पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़े बगैर औद्योगिक विकास को काफी बढ़ावा मिलेगा।
  • इसके साथ ही स्वच्छ एवं हरित ईंधन का उपयोग होने से लोगों का जीवनस्तर बेहतर होगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/govt-to-provide-5559-crore-funding-to-northeast-gas-grid/article30513102.ece
http://www.newsonair.com/News?title=Cabinet-clears-over-Rs-5000-crore-for-setting-up-Northeast-Natural-Gas-Pipeline-Grid&id=377403