पूर्वोत्तर परिषद का 68वां पूर्ण सत्र

68th Plenary session of North Eastern Council
प्रश्न-8-9 सितंबर, 2019 के मध्य पूर्वोत्तर परिषद का 68 वां पूर्ण सत्र कहां आयोजित हुआ?
(a) गंगटोक
(b) इंफाल
(c) गुवाहाटी
(d) ईटानगर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 8-9 सितंबर, 2019 के मध्य पूर्वोत्तर का 68वां पूर्ण सत्र गुवाहाटी में आयोजित हुआ।
  • इस सत्र का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया गया।
  • इस दौरान गृहमंत्री ने घोषणा की कि पूर्वोत्तर में समाज के वंचित वर्गों और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के वित्त पोषण हेतु पूर्वोत्तर परिषद अपने निधि के 30 प्रतिशत का प्रावधान करेगा।
  • इसमें हवाई अड्डों के उन्नयन, दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र के हवाई संपर्क में वृद्धि, ब्रांडबैंड को मजबूत बनाने एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्र के गांवों में मोबाइल सतर्कता जैसे प्रमुख विषयों से अवगत कराया गया।
  • ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए 1476 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है।
  • अनु, 371 के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र को विशेष दर्जा प्रदत्त है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1584544

https://www.indiatoday.in/india/story/amit-shah-assam-visit-on-day-2-home-minister-visits-kamakhya-temple-attends-neda-meet-1597089-2019-09-09