पूर्वी भारत का पहला सीएनजी स्टेशन

Eastern India's first CNG stations

प्रश्न-हाल ही में कहां पर पूर्वी भारत के पहले सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन किया गया?
(a) इंफाल
(b) गुवाहाटी
(c) भुवनेश्वर
(d) अगरतला
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 दिसंबर, 2017 को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भुवनेश्वर, ओडिशा में पूर्वी भारत के पहले सीएनजी (CNG: Compressed Natural Gas) स्टेशन का उद्घाटन किया।
  • इसके साथ ही उन्होंने सीएनजी चलित स्कूटर भी लांच किया।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/9327444_Pradhan-inaugurates-Eastern-India–s-first-CNG-stations