पूर्वी नौसेना कमान के नए चीफ ऑफ स्टॉफ

Chief of Staff, Eastern Naval Command

प्रश्न-14 फरवरी, 2019 को किसने पूर्वी नौसेना कमान के नए चीफ ऑफ स्टॉफ के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) वाइस एडमिरल राजू.वी. शेखर
(b) वाइस एडमिरल एस.एन. घोरमाड़े
(c) वाइस एडमिरल राहुल शर्मा
(d) वाइस एडमिरल दीपक भट्टाचार्य
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 फरवरी, 2019 को वाइस एडमिरल एस.एन. घोरमाड़े ने पूर्वी नौसेना कमान विशाखापट्टनम के नए चीफ ऑफ स्टॉफ के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • वह 1 जनवरी, 1984 को भारतीय नौसेना में कमीशन हुए थे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiannavy.nic.in/content/vice-admiral-sn-ghormade-avsm-nm-assumes-charge-chief-staff-eastern-naval-command

http://www.uniindia.com/vice-admiral-sn-ghormade-assumes-charge-of-eastern-naval-command-chief/india/news/1499898.html

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/vice-admiral-ghormade-takes-over-as-chief-of-staff-eastern-119021401276_1.html