पुस्तक-‘शेर जंग-द वॉरियर सन ऑफ इंडिया’

प्रश्न-पुस्तक ‘शेर जंग-द वॉरियर सन ऑफ इंडिया’ के लेखक कौन हैं?
(a) मुश्ताक अली
(b) कैप्टन एस.के. धींगरा
(c) शक्ति एस. चन्देल
(d) अमित नागपाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 मई, 2018 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी द्वारा लिखित एवं सम्पादित पुस्तक ‘शेर जंग-द वॉरियर सन ऑफ इंडिया’ भेंट की गई।
  • इस पुस्तक के लेखक शक्ति एस. चन्देल हैं।
  • इस पुस्तक में सिरमौर जिले से ताल्लुक रखने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शेर जंग जिन्होंने स्वंत्रता संग्राम में भाग लिया था, के जीवन का विस्तृत विवरण दिया गया है।
  • वे शहीद भगत सिंह, राजगुरू तथा सुखदेव के सहयोगी थे।
  • स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्होंने 14 वर्ष तक कारावास में व्यतीत किया।
  • वह वर्ष 1928 तक प्रजामंडल आंदोलन के सक्रिय सदस्य थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.5dariyanews.com/news/230982-Book-on-Sher-Jung-presented-to-Jai-Ram-Thakur