पुस्तक ‘वी आर डिसप्लेस्ड’

Malala Yousafzai on student life, facing critics – and her political ambitions

प्रश्न-पुस्तक ‘वी आर डिसप्लेस्ड’ के लेखक/लेखिका हैं-
(a) शशि थरूर
(b) तसलीमा नसरीन
(c) जूली कम्मिन्स
(d) मलाला यूसुफजई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 जनवरी, 2019 को पाकिस्तानी सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई की नई किताब ‘वी आर डिसप्लेड: माई जर्नी एंड स्टोरीज फ्रॉम रिफ्यूजी गर्ल्स एराउंड द वर्ल्ड’ प्रकाशित हुई है।
  • यह पुस्तक शरणार्थी लड़कियों पर केंद्रित है।
  • इस पुस्तक का प्रकाशन वीडनफेल्ड एंड निकोलस हैचेट इंडिया ने किया।
  • इस पुस्तक में उन्होंने विश्व के शरणार्थी शिविरों की अपनी यात्रा का अनुभव लिखा है।
  • मलाला ने एक अंतरराष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर पूरे विश्व की यात्रा की है।

लेखक-रमेश चंद

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theguardian.com/books/2019/jan/19/malala-yousafzai-voice-generation-we-are-displaced

https://www.wheelers.co.nz/books/9781474610049-we-are-displaced-my-journey-and-stories-from-refugee-girls-around-the-world/