पुस्तक-वार ओवर वर्ल्डसः सेंसरशिप इन इंडिया, 1930-1960

Book explores censorship in pre and post-colonial India devka sethi
प्रश्न-‘वार ओवर वर्ल्डसः सेंसरशिप इन इंडिया, 1930-1960’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) आर.के. नारायण
(b) शोभना भारतीय
(c) देविका सेठी
(d) अनीता देसाई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में पुस्तक ‘वार ओवर वर्ल्डसः सेंसरशिप इन इंडिया, 1930-1960′ (War Over Worlds: Censorship in India, 1930-1960) का विमोचन किया गया।
  • इस पुस्तक की लेखिका देविका सेठी हैं।
  • लेखिका भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी में आधुनिक भारतीय इतिहास पढ़ाती है।
  • यह पुस्तक कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित की गई है।
  • इस पुस्तक में औपनिवेशिक काल से राष्ट्रीय शासन तक संक्रमण काल में भारत में सेंसरशिप में हुए बदलाव का उल्लेख किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newindianexpress.com/lifestyle/books/2019/jul/08/war-over-words-censorship-in-india-explores-censorship-in-pre-and-post-colonial-india-2001062.html

http://www.newindianexpress.com/lifestyle/books/2019/jul/08/war-over-words-censorship-in-india-explores-censorship-in-pre-and-post-colonial-india-2001062.html