पुस्तक-लिस्निंग, लर्निंग एंड लीडिंग

Book listening, learning and leading
प्रश्न-पुस्तक-‘लिस्निंग’ लर्निंग एंड लीडिंग’ के लेखक कौन हैं?
(a) रामनाथ कोविंद
(b) वेंकैया नायडू
(c) हरिवंश
(d) ओम बिड़ला
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 11 अगस्त, 2019 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुस्तक ‘लिस्निंग, लर्निंग एंड लीडिंग’ का विमोचन किया।
  • इस पुस्तक के लेखक उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू हैं।
  • इस पुरस्तक में उपराष्ट्रपति ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल का उल्लेख किया है।
  • पुस्तक के विमोचन के अवसर पर क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो, चेन्नई द्वारा एक फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।
  • इस प्रदर्शनी में उपराष्ट्रपति एक छात्र नेता, समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ बातचीत, वैश्विक नेताओं के साथ मुलाकात और विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संस्थानों के दौरे से संबंधित छायाचित्रों का प्रदर्शन किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://rstv.nic.in/vice-president-m-venkaiah-naidu-completes-2-years-office-launch-book-listening-learning-leading.html