पुस्तक-रतनगढ़ माता मंदिर, अंबेडकर शतक और लोक देवता हरदौल

प्रश्न-पुस्तक- रतनगढ़ माता मंदिर, अंबेडकर शतक और लोक देवता हरदौल के लेखक हैं?
(a) राहत इन्दौरी
(b) भगवान दत्त शर्मा
(c) डॉ. एम.एल. प्रभाकर
(d) कैलाश सत्यार्थी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2018 को मध्य प्रदेश के जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने तीन कृतियों – ‘रतनगढ़ माता मंदिर’, ‘अंबेडकर शतक’ और ‘लोक देवता हरदौल’ का विमोचन किया।
  • इन तीनों कृतियों (पुस्तकों) के लेखक डॉ. एम.एल. प्रभाकर (शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दतिया के प्राचार्य) हैं।
  • रतनगढ़ माता मंदिर, दतिया (मध्य प्रदेश) में स्थित है।
  • प्रति वर्ष भाई दूज (दीपावली के अगले दिन) के दिन लाखों श्रद्धालु माता और कुंवर महाराज के दर्शन के लिए यहां आते हैं।
  • बुंदेलखंड में सर्वाधिक पूज्य लोक देवताओं में हरदौल का स्मरण प्रत्येक परिवार में विवाह के अवसर पर किया जाता है और उन्हें विवाह में आमंत्रित किया जाता है।
  • हरदौल ओरछा नरेश वीर सिंह देव बुन्देला के पुत्र थे।

संबंधित लिंक…
https://www.narendramodi.in/pm-modi-lays-foundation-stone-of-national-aging-centre-at-aiims-new-delhi-540642
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72991