पुस्तक – ‘महाराणा प्रताप : अजेय योद्धा’

'Maharana Pratap The Invincible Warrior

प्रश्न-पुस्तक – ‘महाराणा प्रताप : अजेय योद्धा’ के लेखक कौन है?
(a)  अमिय मजमूदार
(b) रीमा हूजा
(c)  वेद भारवाह
(d) शोभा डे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में महाराणा प्रताप पर एक नई पुस्तक महाराणा प्रताप : अजेय योद्धा का विमोचन किया गया।
  • इस पुस्तक की लेखिका रीमा हूजा हैं।




  • इस पुस्तक में महान राजपूत योद्धा महाराणा प्रताप के जीवन और हल्दीघाटी के प्रसिद्ध युद्ध के विषय में उल्लेख किया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि हल्दीघाटी का प्रसिद्ध युद्ध 1576 ई. में मुगल बादशाह अकबर और महाराणा प्रताप के बीच हुआ था।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.thestatesman.com/exclusive-interviews/maharana-prataps-final-victory-was-in-akbars-reaction-to-news-of-his-death-says-dr-rima-hooja-1502700853.html
https://m.dailyhunt.in/news/africa/english/caravan-epaper-caravan/maharana+pratap+the+invincible+warrior-newsid-99039848