पुस्तक-फ्री हिट

प्रश्न-पुस्तक-फ्री हिट किसने लिखी है?
(a) नंदिता दास
(b) सुप्रिता दास
(c) अंजुम चोपड़ा
(d) झूलन गोस्वामी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • पब्लिशर कंपनी हार्पर कांलिस इंडिया शीघ्र ही दिसंबर, 2018 में पुस्तक ‘फ्री हिट’ (Free hit) को प्रकाशित करेगी।
  • इस पुस्तक की लेखिका सुप्रिता दास हैं।
  • इस पुस्तक में लेखिका ने भारत में महिला क्रिकेट की कहानी का उल्लेख किया है।


  • इस पुस्तक को प्रकाशित करने का उद्देश्य विश्वभर में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना है।
  • महिला क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर (17 देशों में) बढ़ावा देने हेतु इस पब्लिशिंग कंपनी ने इंडियन स्पोर्ट्स फैन के साथ साझेदारी की है।
  • इंडियन स्पोर्ट्स फैन भारत की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स फैन कम्युनिटी है।

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक…
https://www.deccanchronicle.com/lifestyle/books-and-art/191118/harpercollins-india-isf-to-co-promote-suprita-das-book-on-womens.html
https://harperbroadcast.com/2018/11/08/harpercollins-india-to-publish-free-hit-the-story-of-womens-cricket-in-india-by-suprita-das/