पुस्तक-फॉर्च्यून टर्नर्सः द क्वार्टेट दैट स्पून इंडिया टू ग्लोरी

Fortune Turners The Quartet That Spun India To Glory
प्रश्न-पुस्तक ‘फॉर्च्यून टर्नर्सः द क्वार्टेट दैट स्पून इंडिया टू ग्लोरी’ के लेखक कौन हैं?
(a) बिशन सिंह बेदी, आदित्य भूषण
(b) आदित्य भूषण, सचिन बजाज
(c) सचिन बजाज, विवेक कालरा
(d) नयन मोंगिया, राहुल बजाज
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में पुस्तक ‘फॉर्च्यून टर्नर्सः द क्वार्टेट दैट स्पून इंडिया टू ग्लोरी’ का विमोचन किया गया।
  • इस पुस्तक के लेखक आदित्य भूषण और सचिन बजाज हैं।
  • इस पुस्तक में भारत के चार महान स्पिन गेंदबाजों बिशन सिंह बेदी, ईरापल्ली प्रसन्ना, भगवत चंद्रशेखर तथा एस. वेंकटराघवन के कारनामों का उल्लेख किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sport/cricket/book-on-spin-quartet-launched/article29372813.ece

https://www.theweek.in/news/sports/2019/09/09/Cricketers-today-are-being-spoon-fed-spoilt-Bishen-Singh-Bedi.html