पुस्तक ‘नलक’ का अंग्रेजी में अनुवाद

प्रश्न-अबनिंद्रनाथ टैगोर की पुस्तक ‘नलक’ का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया है?
(a) रश्मि चक्रवर्ती
(b) उर्बी भादुड़ी
(c) रमेश मजूमदार
(d) अर्णव मुखर्जी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में पुस्तक ‘नलक’ के अंग्रेजी अनुवाद के संस्करण को नियोगी बुक्स ने प्रकाशित किया।
  • अबनिंद्रनाथ टैगोर की पुस्तक ‘नलक’ का अंग्रेजी में अनुवाद उर्बी भादुड़ी ने किया है।
  • इस पुस्तक में गौतम बुद्ध की जीवन यात्रा का उल्लेख है।
  • अबनिंद्रनाथ टैगोर रवींद्रनाथ टैगोर के भतीजे थे और अपनी पेंटिंग और लेखन के लिए प्रसिद्ध थे।
  • वह बंगाल स्कूल ऑफ आर्ट के प्रमुख प्रर्वतक थे।
  • बंगाली बाल साहित्य में उनकी कुछ प्रसिद्ध रचनाएं राजकाहिनी, वूडो अंगला, नलक और खिरेर पुतुल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://10. https://www.business-standard.com/article/pti-stories/abanindranath-tagore-s-book-tracing-buddha-s-journey-now-in-english-119120800407_1.html