पुस्तक-द ग्रेट गेम इन द बुद्धिस्ट हिमालयाजः इंडिया एंड चाइनाज क्वेस्ट फॉर स्ट्रैटेजिक डोमिनेंस

The Great Game in the Buddhist Himalayas India and China’s Quest for Strategic Dominance
प्रश्न-पुस्तक-‘द ग्रेट गेम इन द बुद्धिस्ट हिमालयाजः इंडिया एंड चाइनाज क्वेस्ट फॉर स्ट्रैटेजिक डोमिनेंस’ के लेखक कौन है?
(a) नवतेज सरना
(b) मनजीव सिंह पुरी
(c) फुंचोक स्टोबदान
(d) कृष्ण बहादुर महरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • अक्टूबर, 2019 में पुस्तक ‘द ग्रेट गेम इन द बुद्धिस्ट हिमालयाजः इंडिया एंड चाइनाज क्वेस्ट फॉर स्ट्रैटेजिक डोमिनेंस’ का विमोचन किया गया।
  • इस पुस्तक के लेखक फुंचोक स्टोबदान हैं।
  • लेखक पूर्व में किर्गिज गणराज्य में भारत के राजदूत के रूप में काम कर चुके हैं।
  • इस पुस्तक में हिमालयी देशों भारत-चीन, भारत-तिब्बत और तिब्बत-चीन संबंधों के कई अज्ञात पहलुओं का  एवं दलाईलामा के कारण भारत-चीन संबंधों के संदर्भ में उल्लेख किया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/book-looks-at-sino-india-ties-through-prism-of-buddhist-himalayas-119101200335_1.html

https://www.amazon.in/dp/0670091391