पुस्तक-दोपहरी

प्रश्न-पुस्तक-दोपहरी (उपन्यास) के लेखक कौन हैं?
(a) अनुपम खेर
(b) पंकज कपूर
(c) कुणाल नैय्यर
(d) जिमी मिस्त्री
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2019 में प्रकाशित रिर्पोटों के अनुसार पुस्तक दोपहरी (उपन्यास) शीघ्र ही प्रकाशित की जाएगी।
  • इस पुस्तक के लेखक पूर्व अभिनेता पंकज कपूर हैं।
  • यह पुस्तक उसी नाम के उनके लोकप्रिय एक-अभिनय पर आधारित है।
  • यह उपन्यास मूल रूप से हिंदी में लिखा गया है।
  • यह पुस्तक इस वर्ष के अंत तक हार्पर कॉलिन्स प्रकाशन द्वारा तीन संस्करणों में प्रकाशित की जाएगी।
  • यह तीनों संस्करण हिन्दी (देवनागिरी लिपि), हिंदी (उर्दू लिपि में) और अंग्रेजी में प्रकाशित होंगे।
  • उपन्यास ‘दोपहरी’ में लखनऊ में रहने वाली बुजुर्ग विधवा ‘अम्मा बी’ की कहानी है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.news18.com/news/movies/pankaj-kapurs-debut-novel-dopehri-to-release-later-this-year-2136697.html