पुस्तक-ड्रीम्स ऑफ ए बिलियनः इंडिया एंड द ओलंपिक गेम्स

Dreams of a Billion India and the Olympic Games Book

प्रश्न-पुस्तक-ड्रीम्स ऑफ ए बिलियन : इंडिया एंड द ओलंपिक गेम्स के लेखक कौन हैं?
(a) नरिंबद बत्रा, नलिन मेहता
(b) राजीव मेहता, बोरिया मजूमदार
(c) बोरिया मजूमदार, नलिन मेहता
(d) आनंदेश्वर पांडेय, अनिल खन्ना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2020 में हार्पर कॉलिन्स इंडिया पुस्तक-‘ड्रीम्स ऑफ ए बिलियन : इंडिया एंड द ओलंपिक गेम्स’ प्रकाशित करेगा।
  • इस पुस्तक के लेखक बोरिया मजूमदार और नलिन मेहता हैं।
  • इस पुस्तक में भारत की ओलंपिक यात्रा का उल्लेख है।
  • इस पुस्तक में ओलंपिक में जीत, हार, स्टार खिलाड़ी और उनकी कहानियां और मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में अपनी छाप छोड़ने के लिए भारत के सामने आने वाली चुनौतियों एवं संभावनाओं का उल्लेख किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://newscanvass.com/dreams-of-a-billion-india-and-the-olympic-games-book/
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/others/book-to-chronicle-indias-olympic-journey/articleshow/72956179.cms
https://harpercollins.co.in/dreams-of-a-billon-the-most-comprehensive-account-of-indias-olympic-journey-written-by-boria-majumdar-and-nalin-mehta-to-be-out-in-january-2020/