पुस्तक – क्वालिटी एक्रिडिटेशन एंड रैंकिंग

Shri M Venkaiah Naidu launches Dr H Chaturvedi’s Book on Quality, Accreditation & Ranking

प्रश्न-हाल ही में चर्चित पुस्तक ‘क्वालिटी एक्रिडिटेशन एंड रैंकिंग – अ साइलेण्ट रिवोल्यूशन इन द ऑफिंग इन इंडियन हायर एजुकेशन’ का विमोचन किसने किया?
(a) मनमोहन सिंह
(b) वेंकैया नायडू
(c) प्रणव मुखर्जी
(d) नरेंद्र मोदी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी 2019 को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ‘क्वालिटी एक्रिडिटेशन एंड रैंकिंग’ नामक पुस्तक का विमोचन किया।
  • इस पुस्तक के संपादक इपीएसआई के वैकल्पिक अध्यक्ष डॉ. एच. चतुर्वेदी हैं।
  • पुस्तक में कुछ प्रमुख शिक्षाविदों, नीति-निर्माताओं और शोधकर्ताओं के द्वारा लिखे गए लेख, निबंध और शोधपत्र आदि शामिल हैं।
  • इस पुस्तक में भारतीय उच्च शिक्षा के अतीत और वर्तमान परिदृश्य का विश्लेषण किया गया है।

लेखक – प्रकाश चंद्र पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mbarendezvous.com/b-school-events/shri-m-venkaiah-naidu-launches-dr-h-chaturvedis-book-on-quality-accreditation-and-ranking-at-new-delhi/
http://tennews.in/venkaiah-naidu-releases-book-on-quality-accreditation-ranking-edited-by-dr-h-chaturvedi/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188620