पुस्तक-क्वालिटी, एक्रिडिएशन एंड रैकिंग-ए साइलेंट रिवोल्यूशन इन द ऑफिंग इन इंडियन हायर एजूकेशन

book Quality ,Accreditation AND Ranking

प्रश्न-पुस्तक ‘क्वालिटी, एक्रिडिटेशन एंड रैकिंग-ए साइलेंट रिवोल्यूशन इन द ऑफिंग इन इंडियन हायर एजूकेशन’ के लेखक कौन हैं?
(a) डॉ. अरुण त्रिपाठी
(b) डॉ. के.डी. सिंह
(c) डॉ. एच. चतुर्वेदी
(d) डॉ. विमल पांडेय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 फरवरी, 2019 को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में पुस्तक-‘क्वालिटी, एक्रिडिटेशन एंड रैकिंग-ए साइलेंट रिवोल्यूशन इन द ऑफिंग इन इंडियन हायर एजूकेशन’ (Quality, Accreditation and Ranking- A silent-Revolution in the offing in Indian Higher Education) का विमोचन किया।
  • इस पुस्तक के लेखक ईपीएसआई के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. एच. चतुर्वेदी हैं।
  • यह पुस्तक ब्लूम्सबरी पब्लिशिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित की जाएगी।

  लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188620