पुस्तक-कोर्ट्स ऑफ इंडियाः पास्ट टु प्रेजेंट का असमिया संस्करण

CJI Ranjan Gogoi releases Assamese version of book 'Courts of India
प्रश्न-पुस्तक-‘कोर्ट्स ऑफ इंडियाः पास्ट टु प्रेजेंट’ के असमिया संस्करण का विमोचन नवंबर, 2019 में किसने किया?
(a) एम.वेंकैया नायडू
(b) रामनाथ कोविंद
(c) रंजन गोगोई
(d) सर्बानंद सोनोवाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने गुवाहाटी, असम में पुस्तक ‘कोर्ट्स ऑफ इंडियाः पास्ट टू प्रेजेंट’ के असमिया संस्करण का विमोचन किया।
  • इस पुस्तक के असमिया संस्करण का शीर्षक ‘भारतबोशोर अदालतशोमूहः ओतीतोर पोरा बोर्तोमानोलोई’ है।
  • सर्वोच्च न्यायालय के प्रकाशन डिविजन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का अनुवाद संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी क्षेत्रीय भाषाओं में कराने का निर्णय न्यायालय द्वारा किया गया था।
  • सबसे पहले इस पुस्तक का अनुवाद असमिया भाषा में किया गया है।
  • इस पुस्तक में भारतीय न्यायिक पद्धति की व्याख्या की गई है।
  • मुख्य न्यायाधीश ने इस पुस्तक को न्याय के स्थापत्य की संज्ञा दी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/national/cji-ranjan-gogoi-inaugurate-assamese-version-book-courts-india-guwahati-today

https://timesofindia.indiatimes.com/city/guwahati/gogoi-to-release-assamese-version-of-sc-publication-courts-of-india-past-to-present-in-in-guwahati/articleshow/71985879.cms

http://www.newsonair.com/News?title=CJI-Ranjan-Gogoi-releases-Assamese-version-of-book-%26%2339%3BCourts-of-India%3A-Past-to-Present%26%2339%3B&id=374347