पुस्तक-‘ए टू जेड ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट इन ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूशंस’

Union Finance Minister releases book on Financial Management

प्रश्न-‘ए टू जेड ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट इन आंटोनॉमस इंस्टीट्यूशंस’ के लेखक कौन हैं?
(a)  रजत शर्मा और दीनानाथ पाठक
(b) रजत भार्गव और अश्विनी कुमार
(c)  रजत भार्गव और दीनानाथ पाठक
(d) दीनानाथ पाठक और अश्विनी कुमार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 सितंबर, 2017 को केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा संयुक्त रूप से नई दिल्ली में वित्तीय प्रबंधन पर एक पुस्तक जारी की गई।
  • इस पुस्तक का शीर्षक ‘ए टू जेड ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट इन ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूशंस’ (AtoZ of Financial Management in Autonomous Institustion)।
  • यह पुस्तक डॉ. रजत भार्गव और दीनानाथ पाठक द्वारा लिखित है।
  • इस पुस्तक में स्वायत्त संस्थानों में वित्तीय प्रबंधन के लगभग सभी पहलुओं का वर्णन किया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171179
http://www.ptinews.com/news/9108379_AP-CM-releases-book-penned-by-senior-IAS-officer