पुस्तक – ‘एंटस एमांग एलीफेंट : एन अनटचेबल फैमिली एंड द मेकिंग ऑफ मार्डन इंडिया’

प्रश्न-पुस्तक -‘एंटस एमांग एलीफेंट : एन अनटचेबल फैमिली एंड द मेकिंग ऑफ मार्डन इंडिया’ की लेखिका कौन हैं?
(a) शोभा डे
(b) सुजाता गिडला
(c) अरुंधति राय
(d) कैमिला पार्कर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में अमेरिका स्थित दलित लेखिका सुजाता गिडला को उनकी पुस्तक – ‘एंटस एमांग एलीफेंट : एन अनटचेबल फैमिली एंड द मेकिंग ऑफ मार्डन इंडिया’ के लिए वर्ष 2018 का शक्ति भट्ट प्रथम किताब पुरस्कार प्राप्त हुआ।
  • शक्ति भट्ट प्रथम पुरस्कार पत्रकार शक्ति भट्ट के नाम पर वर्ष 2008 में शुरू किया गया था।
  • इस पुरस्कार के विजेता को 2 लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाती है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.amazon.in/dp/B077PXZ5CM/ref=dp-kindle-redirect?_encoding=UTF8&btkr=1
https://scroll.in/article/849340/an-indian-familys-encounter-with-caste-and-untouchability-that-no-one-should-ignore-even-in-2017