पुस्तक- इवरी वोट कांउट्स- द स्टोरी ऑफ इंडियाज इलेक्शन्स

प्रश्न-पुस्तक- ‘इवरी वोट काउंट्स-द स्टोरी ऑफ इंडियाज इलेक्शन्स’ के लेखक कौन हैं?
(a) अचल कुमार ज्योति
(b) एच.एस. ब्रह्मा
(c) एन. गोपालस्वामी
(d) नवीन चावला
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 मार्च, 2019 को पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पुस्तक ‘इवरी वोट काउंट्स- द स्टोरी ऑफ इंडियाज इलेक्शन्स’ का विमोचन नई दिल्ली में किया।
  • इस पुस्तक के लेखक पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला हैं।
  • इस पुस्तक में भारत में चुनाव मशीनरी कैसे काम करती है इस बात का उल्लेख किया गया है।
  • नवीन चावला 21 अप्रैल, 2009 से  29 जुलाई, 2010 तक मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर कार्यरत रहे।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://indiaeducationdiary.in/every-vote-counts-story-indias-elections-book-launched-city/