पुस्तक-इंडो-पाक रिलेशंस : बियॉन्ड पुलवामा एंड बालाकोट

a new book on pulawama attack released by uv singh
प्रश्न-पुस्तक- इंडो-पाक रिलेशंस : बियॉन्ड पुलवामा एंड बालाकोट के लेखक कौन हैं?
(a) नटवर सिंह
(b) एडमिरल सुशील कुमार
(c) यू.वी. सिंह
(d) पार्थ घोष
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में पुस्तक- ‘इंडो-पाक रिलेशंस : बियॉन्ड पुलवामा एंड बालाकोट’ (INDO-PAK RELATIONS : Beyond Pulwama and Balakot) का विमोचन नई दिल्ली में किया गया।
  • इस पुस्तक के लेखक यू.वी. सिंह हैं।
  • इस पुस्तक को पेंटागन प्रेस ने प्रकाशित किया है।
  • इस पुस्तक में भारत-पाक संघर्ष के मूल कारणों का उल्लेख किया गया है।
  • इसमें पुलवामा हमला और बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक पर भी प्रकाश डाला गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newindianexpress.com/nation/2019/jul/18/narendra-modi-made-full-use-pulwama-balakot-in-winning-lok-sabha-polls-natwar-singh-2005993.html