पुलिस संचार के अखिल भारतीय प्रमुखों के सम्मेलन

प्रश्न-हाल ही में पुलिस संचार के आधुनिकीकरण और चुनौतियों के विषय पर पुलिस संचार के अखिल भारतीय प्रमुखों का सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) हैदराबाद
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19-20 नवंबर, 2018 के मध्य नई दिल्ली में पुलिस संचार के आधुनिकीकरण और चुनौतियों के विषय पर पुलिस संचार के अखिल भारतीय प्रमुखों के सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किया।
  • इस सम्मेलन का विषय : पुलिस संचार का आधुनिकीकरण और चुनौती (Moder-nization of police communication and challenges thereof) है।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य एक मंच पर सभी हितधारकों को लाना है जिससे पुराने विषयों, श्रेष्ठ व्यवहारों को साझा करने तथा संचार के सभी पहलुओं पर विचार करने और संचार के क्षेत्र में नवाचार और आधुनिकीकरण के विषयों पर विचार-विमर्श करना है।
  • गौरतलब है कि समन्वय निदेशालय पुलिस बेतार (Directorate of coordination Police wireless) देश में पुलिस संचार के लिए गृह मंत्रालय के अंतर्गत नोडल सलाहकारी निकाय है।

[रमेश चंद ]

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184825
http://www.dcpw.gov.in/image_fol/Press_Release.pdf