पुलिस प्रमुखों की अंतरराष्ट्रीय एसोसिएशन का एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन

प्रश्न-14-15 मार्च, 2018 के मध्य पुलिस प्रमुखों की अंतरराष्ट्रीय एसोसिएशन का एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) भोपाल
(b) रायपुर
(c) जोधपुर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14-15 मार्च, 2018 के मध्य पुलिस प्रमुखों की अंतरराष्ट्रीय एसोसिएशन का एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस द्वि-दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस सम्मेलन की थीम-“2020 में पुलिस चुनौतियां-किस तरह साइबर स्पेस अपराध तथा आतंकवाद के प्रति हमारे दृष्टिकोण को आकार दे रहा है, हम इसके अंदर कैसे प्रदर्शन करेंगे और कैसे इसका लाभ उठाएंगे’’ (Challenges to Policing in 2020-How is Cyber Space Shaping our approach to Cybercrime & Terrorism, how do we perform within it and take advantage of it) थी।
  • इसका आयोजन पुलिस प्रमुखों के अंतरराष्ट्रीय एसोसिएशन (IACP) के एशिया प्रशांत विश्व क्षेत्रीय कार्यालय (APWRO) द्वारा गुप्तचर ब्यूरो की साझेदारी में किया गया।
  • एपीडब्ल्यूआरओ के अध्यक्ष के रूप में गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक सम्मेलन के मेजबान रहे।
  • इस सम्मेलन का मुख्य फोकस विभिन्न आतंकवादी/संगठित समूहों तथा चरमपंथी तत्वों द्वारा घृणित अपराधों और षडयंत्रों को अंजाम देने के लिए साइबर स्पेस और इसकी अग्रणी टेक्नोलॉजियों के दोहन में उनकी दिलचस्पी पर चर्चा करना था।
  • सम्मेलन में एशिया प्रशांत क्षेत्र-अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कंबोडिया, दुबई, फिजी, म्यांमार, मंगोलिया, कोरिया गणराज्य, श्रीलंका, ताईवान तथा थाईलैंड आदि के पुलिस संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177383
http://ddnews.gov.in/national/home-minister-rajnath-singh-inaugurates-asia-pacific-regional-conference-iacp