पुलाथिसि एक्सप्रेस

प्रश्न-11 सितंबर, 2019 को श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना, श्रीलंका के परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्री अर्जुन रणतुंगा और भारतीय उच्चायुक्त तरनजीत सिंह संधू ने कोलंबो में फोर्ट रेलवे स्टेशन से नई ट्रेन पुलाथिसि एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर कहां के लिए रवाना किया?
(a) पट्टीपोला
(b) पल्लेवेला
(c) पोलोन्नारुवा
(d) गाले
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2019 को श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना, श्रीलंका के परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्री अर्जुन रणतुंगा और श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त तरजीत सिंह संधू ने कोलंबो में फोर्ट रेलवे स्टेशन से पोलोन्नारुवा के लिए नई ट्रेन पुलाथिसि एक्सप्रेस (Pulathisi Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • यह एक लक्जरी ट्रेन है, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
  • यह ट्रेन पूर्णतः ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत निर्मित है।
  • यह नई ट्रेन भारतीय लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत आरआईटीईएस (RITES) लिमिटेड द्वारा श्रीलंका रेलवे को आपूर्ति की गई है।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय रेलवे और श्रीलंका रेलवे के बीच श्रीलंका को 6 डेमू ट्रेन सेट की आपूर्ति हेतु समझौता हुआ था।
  • प्रत्येक टेन सेट में 13 कोच लगे हैं।
  • इस सभी ट्रेन सेटों का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में किया गया है।
  • भारत 6 डेमू ट्रेन के अलावा 10 डीजल इंजनों की आपूर्ति भी श्रीलंका को करेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.dailynews.lk/2019/09/12/local/196789/president-launches-new-colombo-polonnaruwa-express-train
https://www.financialexpress.com/infrastructure/railways/sri-lankas-new-swanky-luxury-train-pulathisi-express-is-an-indian-railways-make-in-india-product-details/1703990/