पुलवामा में आतंकवादी हमला

Pulwama terror attack

प्रश्न-14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी किस आतंकवादी संगठन ने ली है?
(a) लश्कर-ए-तैयबा
(b) जमात-उत-दावा
(c) जैश-ए-मोहम्मद
(d) हिजबुल मुजाहिदीन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 फरवरी, 2019 जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवन्तिपुरा के लाथपोरा एरिया में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आत्माघाती आतंकवादी हमला हुआ।
  • सुरक्षा बलों के काफिले में आतंकवादी आदित्य अहमद डार ने 250 किलों से अधिक आईडी विस्फोस्टकों से लदे चौपहिया वाहन से बस में टक्कर मार दी।
  • टक्कर के बाद भीषण विस्फोट हुआ जिसमें 44 से अधिक सीआरपीएफ जवानों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
  • इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
  • इस संगठन का सरगना मौलाना मसूद अजहर है जो भारत में कई आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे चुका है।
  • उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ काफिले में लगभग 78 गाड़ियों में 2500 से अधिक जवान सवार थे।
  • सुरक्षा बलों पर यह हमला उस वक्त हुआ जब सुरक्षा बलों का काफिला श्रीनगर-जम्मू हाईवे से गुजर रहा था, जो कश्मीर को देश की बाकी हिस्सों से जोड़ने का एकमात्र हाईवे है।
  • 18 फरवरी, 2019 को सुरक्षा बलों ने इस हमले के मुख्य साजिशकर्ता गाजी रशीद और उसके साथी कामरान मलिक को मार गिराया।
  • इस हमले के फलस्वरूप सरकार ने जम्मू-कश्मीर के 5 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली है।
  • 15 फरवरी, 2019 को भारत ने पाकिस्तान को प्रदत्त व्यापार में सबसे तरजीही राष्ट्र (MFN-Most Favoured Nation) का दर्जा वापस ले लिया।
  • भारत ने वर्ष 1996 में पाकिस्तान को सबसे तरजीही राष्ट्र (MFN) का दर्जा प्रदान किया था जबकि पाकिस्तान ने अभी तक भारत को एमएफएन का दर्जा नहीं प्रदान किया था।
  • व्यापार एवं शुल्क पर विश्व व्यापार संगठन (WTO) के आम समझौते के तहत भारत ने पाकिस्तान को यह दर्जा प्रदान किया था।
  • एमएफएन समझौते के तहत डब्ल्यूटीओ के सदस्य देश अन्य व्यापारिक देशों के साथ गैर-भेदभावपूर्ण ढंग से व्यापार विशेषकर सीमा शुल्क और अन्य शुल्कों के मामले में करने के लिए बाध्य हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.moneycontrol.com/news/india/pulwama-terror-attack-live-updates-mea-slams-imran-khan-says-not-surprised-pakistan-denied-responsibility-3539461.html

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188631

https://www.dailypioneer.com/2019/top-stories/pulwama-attack–india-withdraws-most-favoured-nation-status-to-pakistan.html