पुरुषों की लंबी कूद प्रतियोगिता का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

प्रश्न-हाल ही में किसने 58वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान पुरुषों की लंबी कूद प्रतियोगिता में 8.20 मीटर छलांग लगाकर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया?
(a) अंकित शर्मा
(b) मुरली श्रीशंकर
(c) वीओ जिनेश
(d) साहिल महाबली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 सितंबर, 2018 को 19 वर्षीय एथलीट मुरली श्रीशंकर ने पुरुषों की लंबी कूद प्रतियोगिता में 8.20 मीटर की छलांग लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया।
  • यह रिकॉर्ड उन्होंने 58वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन बनाया।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड अंकित शर्मा के नाम था जिन्होंने वर्ष 2006 में अलमाटी में 8.19 मीटर छलांग लगाई थी।



  • श्रीशंकर का विगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7.99 मीटर था जो उन्होंने इस वर्ष मार्च में फेडरेशन कप में बनाया था।
  • पुरुषों की इस लंबी कूद प्रतियोगिता में वीओ जिनेश ने 7.95 मीटर और हरियाणा के साहिल महाबली ने 7.81 मीटर की छलांग लगाकर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/todays-paper/tp-sports/sreeshankar-sets-national-record/article25063684.ece
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/athletics/sreeshankar-breaks-national-long-jump-record-with-seasons-u-20-best-in-world/articleshow/65984746.cms