पुरस्तक-चंद्रशेखर-द लास्ट आइकॉन ऑफ आइडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स

PM releases the book Chandra Shekhar The Last Icon of Ideological Politics
प्रश्न-पुस्तक-‘चंद्रशेखर द लास्ट आइकॉन ऑफ आइडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स’ के लेखक कौन हैं?
(a) नीरज शेखर, रवि शर्मा
(b) हरिवंश, रवि दत्त वाजपेयी
(c) रवि दत्त वाजपेयी, के.सी. त्यागी
(d) हरिवंश, यशवंत सिंह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 24 जुलाई, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालयोगी ऑडिटोरियम, संसद पुस्तकालय भवन में पुस्तक ‘चंद्रशेखर द लास्ट आइकॉन ऑफ आइडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स’ का विमोचन किया।
  • इस पुस्तक के लेखक हरिवंश और रवि दत्त वाजपेयी हैं।
  • हरिवंश मौजूदा समय में राज्य सभा के उप सभापति हैं।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पुस्तक की प्रथम प्रति उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को भेंट की।
  • इस पुस्तक में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की राजनीतिक यात्रा और उनके विचारों का उल्लेख है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192221