पी. शिव शंकर

Former Union Minister P. Shiv Shankar passes away

प्रश्न-हाल ही में पी. शिव शंकर का निधन हो गया। वह थे-
(a) पर्यावरणविद्
(b) राजनीतिज्ञ
(c)\ इतिहासकार
(d) वैज्ञानिक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी, 2017 को वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. शिव शंकर का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
  • वह वर्ष 1980 में इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल में कानून मंत्री थे।
  • वर्ष 1994-1995 के मध्य वह सिक्किम के प्रथम राज्यपाल रहे।
  • इसके अलावा वह वर्ष 1995-96 के मध्य केरल के भी राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/Former-Union-Minister-P.-Shiv-Shankar-passes-away/article17377153.ece
https://en.wikipedia.org/wiki/P._Shiv_Shankar