पीजूष गांगुली का निधन

Pijush Ganguly demise

प्रश्न-पीजूष गांगुली को जिनका हाल ही में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है, किस क्षेत्र में ख्याति मिलीः
(a) चित्रकारी
(b) क्रिकेट
(c) अभिनय
(d) संगीत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 अक्टूबर, 2015 को बंगाली फिल्म, टेलीविजन अभिनेता पीजूष गांगुली का निधन हो गया। वे 50 वर्ष के थे।
  • अभिनेता पीजूष गांगुली गत 20 अक्टूबर को हाबड़ा के निकट कोना एक्सप्रेस वे के पास संतरागाछी में हुई एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
  • दिवंगत अभिनेता ने अपने अभिनय जीवन की शुरूआत रंगमंच कलाकार के रूप में की थी तदोपरांत वे टेलीविजन तथा फिल्म अभिनय की ओर उन्मुख हुए।
  • बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से उत्तम अभिनय का वर्ष 2005 का पुरस्कार तथा पश्चिम बंगाल सरकार टेली अकादमी पुरस्कार 2014 तथा कुछ अन्य पुरस्कार भी इन्हें प्राप्त हुए थे।
  • स्वर्गीय गांगुली ने कुछ विशिष्ट बंगाली फिल्मों जैसे अपर्णा सेन की ‘गायनार बक्शा, अंजन दत्त की ब्योमेश-बक्शी तथा शेखर दास की ‘माहुलबनिर सेरेन्ग’ आदि में अपने उत्कृष्ट अभिनय की छाप छोड़ी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/cities/kolkata/bengali-actor-pijush-ganguly-passes-away/article7803329.ece
http://economictimes.indiatimes.com/magazines/panache/bengali-actor-pijush-ganguly-passes-away-at-50-after-a-car-accident/articleshow/49523803.cms
http://hindi.kolkata24x7.com/entertainment-news/bengali-actor-pijush-ganguly-dead#